ChaibasaFeaturedJharkhand

अर्ध विक्षिप्त महिला परिजनों को सुपुर्द

चाईबासा । झींकपानी कुदाहातु की एक अर्ध विक्षिप्त महिला जानकी सुम्बरुई इक्कीस वर्षीय किसी कारणवश भटकते हुए शुक्रवार देर शाम चाईबासा पहुंच गई थी । शहीद पार्क चौक , चाईबासा के पास अर्ध विक्षिप्त महिला आवागमन करने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई थी , लोगों पर पत्थर चला रही थी जिससे कई लोग चोटिल भी हुए । वहीं सड़क के बीच में उपद्रव करने से वाहन दुर्घटना का संभावना भी बनी हुई थी । मानवीय संवेदनाओं के आधार पर मामलें पर संज्ञान लेते हुए प.सिंहभूम जिला बीस सूत्री सदस्य सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय ने इसकी जानकारी सुरक्षा , संरक्षण , ऐतिहातन आदि के दृष्टिकोण से महिला थाना के प्रभारी मीनू कुमारी को दी । जिसके बाद अर्ध विक्षित महिला को छाया बालिका गृह , वन स्टॉप सेंटर में रखा गया तथा उसके घर व परिजनों का पता लगाने का प्रयास किया गया । काफी प्रयास के बाद अंतः रविवार को अर्ध विक्षित महिला का घर व परिजनों की जानकारी प्राप्त होने के बाद रविवार सुबह सदर अस्पताल , चाईबासा स्थित वन स्टॉप सेंटर से महिला थाना के वाहन से सुरक्षित सकुशल उक्त महिला को झींकपानी ले जाया गया । झींकपानी थाना परिसर में थाना प्रभारी की मौजूदगी में सभी संबंधित आवश्यक कागजी प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के बाद जानकी सुम्बरुई को उसके परिजनों के हाथों सुपुर्द कर दिया गया है ।
वहीं उसके परिजन भी अर्ध विक्षिप्त के किसी कारणवश भटकर कहीं चले जाने से काफी चिंतित और परेशान थे , जिसकी जानकारी परिजनों ने स्थानीय थाना को भी दिया था ।
वहीं अपने स्तर से भी उसका पता लगाने का प्रयास कर रहे थे । सुरक्षित सकुशल महिला को वापस पाकर उसके परिजन काफी खुश थे उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया है ।
मौके पर जिला बीस सूत्री सदस्य सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय , बाल कल्याण समिति सदस्य जुईदो कारजी , स.अ.नि. दिलीप कुमार तिवारी , महिला आरक्षी सीमा हास्सा , पीएलवी डालसा मो.शमीम , वन स्टॉप सेंटर केंद्र प्रशासक नलिनी गोप , कर्मी चंद्रावती देवगम उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button