FeaturedJamshedpurJharkhand

अयोध्या में प्रभू श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को लेकर जिला उपायुक्त ने की जिलावासियों से अपील

घरों में ही करें पूजा-पाठ, शोभायात्रा निकालने की निश्चित रूप से पूर्वानुमति लें

भीड़- भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें, किसी के धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं

समरसता भंग करने वाली पोस्ट या फेक न्यूज़ साझा न करें, सोशल मीडिया पर रहेगी विशेष निगरानी

जमशेदपुर। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने जिलावासियों से अपील किया है कि वे कोशिश करें कि जितने भी पूजा पाठ के कार्यक्रम है वे अपने घरों में ही करें और भीड़ वाले स्थानों में जाने से परहेज करें।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने शोभायात्रा के कार्यक्रमों की पूर्वानुमति लेने की बात कही जिससे कि विधि व्यवस्था संधारण में कोई बाधा नहीं उत्पन्न हो। उन्होंने उक्त तिथि को निकलने वाले शोभा यात्रा या रैली का रूट चार्ट अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारी के साथ अवश्य साझा करने का निर्देश दिया जिससे ट्रैफिक व्यवस्था समेत अन्य विधि व्यवस्था को व्यवस्थित रखा जा सके।

उन्होंने अपील किया कि ऐसे गीत-संगीत न बजाए जाएं जिससे कि किसी व्यक्ति के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे।

साथ ही सोशल मीडिया पर कोई भी समरसता बिगड़ने वाले या फेक पोस्ट साझा न करें और ऐसी किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में जानकारी मिलने पर तत्काल अपने नजदीकी थाने को सूचित करें।

इस अवसर पर विधि व्यवस्था की जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की है, आप भी इसमें अपना सहयोग दे।

Related Articles

Back to top button