अमृत की धारा निकलती है अटल संकल्प से
जमशेदपुर;मारवाड़ी युवा मंच मानवता की सेवार्थ कृतसंकल्पित है और इस हेतु नए आयाम छूने का प्रयास जारी है। स्व. हनुमान शर्मा की स्मृति में उनके पुत्र श्री बंशीधर जी शर्मा*ल के सौजन्य से प्राप्त 1 वाटर कूलिंग मशीन स्थायी अमृतधारा की सेवा का लोकार्पण दिनांक 8 मई 2022, को पूर्व अध्यक्ष – सह – प्रांत के जनसेवा तथा राजनीतिक चेतना के संयोजक युवा लिप्पू शर्मा द्वारा देवस्थान शिव मंदिर संस्कृतिक भवन में किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष युवा विवेक पुरोहित ने बताया कि मंच का यह अमृत धारा संकल्प में राष्ट्र व प्रांत के साथ हमेशा जमशेदपुर शाखा हाथ से हाथ मिला कर चलता रहेगा। सचिव अश्विनी कुमार अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए बताया कि बहुत ही जल्द इसी मई माह में जमशेदपुर शाखा की ओर से 2 और स्थायी अमृत धारा का लोकार्पण किया जाएगा जिसकी सूचना जल्द ही साझा की जाएगी।
यह जानकारी साझा करते हुए जमशेदपुर शाखा के मीडिया प्रभारी युवा प्रितेश जैन ने बताया कि इस उद्घाटन समारोह में देवस्थान शिव मंदिर के अध्यक्ष श्री राम बाबु तिवारी जी, जमशेदपुर शाखा के पूर्व अध्यक्ष युवा लिप्पू शर्मा,पूर्व अध्यक्ष युवा परमेन्द्र शर्मा, अध्यक्ष युवा विवेक पुरोहित, सचिव युवा अश्विनी कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष युवा शिवचंद शर्मा, सह-सचिव युवा प्रितेश जैन, सह-कोषाध्यक्ष युवा हेमंत हर्ष अग्रवाल, युवा हर्ष अग्रवाल आदि उपस्थित थे।