FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
अमिताभ चौधरी के निधन पर राजेश शुक्ल ने जताया शोक

जमशेदपुर: झारखण्ड स्टेट बार कौंसिल के वाइस चेयरमैन और राज्य के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने जेपीएससी के पुर्व चेयरमैन और पुर्व भारतीय आरक्षी सेवा के अधिकारी अमीताभ चौधरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री शुक्ल ने अपने शोक संदेश मे कहा है की वे कुशल प्रशासक,क्रिकेट जगत को आगे बढ़ाने वाले और व्यवहार कुशल थे उनके निधन से एक बहुआयामी व्यक्तित्व का हमारे बीच से अन्त हो गया। वे बिलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे। जमशेदपुर मे जब आरक्षी अधीक्षक थे तो वे बराबर कानुनी विषयों पर श्री शुक्ल से विचार विमर्श करते थे। श्री शुक्ल ने प्रभु से उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना किया है और परिजनों के प्रति समवेदना जताई है।श्री शुक्ल ने उनके निधन को अपनी निजी क्षति भी बताया है।
				
