FeaturedUttar pradesh
अभिभावकों को छात्रिओ ने दिलाई शपथ निकाली यायायात जागरुकता रैली
नेहा तिवारी
प्रयागराज। यातायात जागरुकता के अभाव मे हर रोज सडक दुर्धटनांए होती है। ऐसी दुर्धटनाओ को रोकने के लिए परिवहन विभाग की ओर से समय समय पर जागरुकता कार्यक्रम की ओर से समय समय पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन पर व अभियान चलाकर लोगो को जागरुक किया जाता है। जिससे लोग जागरुक होकर नियमों का पालन करें और दुर्घटनाओ पर अंकुश लग सके। यातायात जागरुकता को लेकर जिले मे छह दिसंबर से 12 दिसंबर तक तृतीया दिवस मनाया गया था। जिसका समापन आज विधालय खुलने पर कडा विकास खण्ड के उच्च प्राथमिक विधालय सौरयी बुजुर्ग शिक्षक राठौर शशि देवी की आगुआई मे अभिभावको व बच्चो को सडक सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गयी।