JamshedpurJharkhandNational

अभिकर्ता एलआईसी के रीड का हड्डी है, इसे कमजोर ना करें : दिलीप मिश्रा

जमशेदपुर । बिष्टुपुर स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा 1 एवं 4 कि अभीकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एलआईसी परिसर में जोरदार तरीके से आंदोलन किया और अपनी आवाज बुलंद की। यह आंदोलन पिछले 1 सितंबर से शुरू है जो 30 सितंबर तक चलेगा। इस अवसर पर शाखा चार के अध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने बताया के एलआईसी पॉलिसी प्रीमियम के ऊपर जीएसटी हटाया जय। पॉलिसी के ऊपर लिए गए लोन का ब्याज दर कम किया जाए। पॉलिसी बढ़ाया जाए पर बोनस बढ़ाया जाए एवं अभिकर्ताओं के लिए रेट ऑफ कमीशन बढ़ाया जाए। उन्हें पेंशन की सुविधा दी जाए। अंशदाई भविष्य निधि योजना लागू की जाए। इसके साथ ही अभी कर्ताओं की अन्य मांगों को भी पूरा करने के लिए आंदोलन चलाया जा रहा है।
सभी अभीकर्ताओं ने पुरजोर विरोध पुरजोर ढंग से व्यवस्था का विरोध वएवं प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन 1 सितंबर से शुरू हुआ जो अगले 30 नवंबर तक चलेगा। आंदोलन में मुख्य रूप से अशोक कुमार साहू, अजय कुमार सिंह, देवजीत गांगुली, ए के प्रधान, शैल तिवारी, सदानंद मेथी, सफल महापात्रा, ए के बेहरा, के बोदरा, एनसी दास, दिलीप मंडल, अनूप कुमार पांडेय, शक्ति पदा रावत, इंद्रजीत सिंह सहित काफी संख्या में अधिकारिता शामिल थे।

Related Articles

Back to top button