FeaturedJamshedpurJharkhandNational

उप विकास आयुक्त ने ‘आयुष्मान पखवाड़ा’ जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी

आयुष्मान योजना का लाभ लेने से वंचित सभी सुयोग्य लोगों का बनेगा आयुष्मान कार्ड : मनीष कुमार

राज्य सरकार के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिला में 21 जुलाई से 04 अगस्त कर आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जा रहा । पखवाड़ा के व्यापक प्रचार प्रसार तथा जन जन तक इस अभियान की जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार द्वारा समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । मौके पर निदेशक डीआरडीए श्री सौरभ सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी, एमजीएम उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी, एसीएमओ डॉ आलोक रंजन महतो, डीआरसीएचओ डॉ रंजीत पांडा तथा अन्य मौजूद रहे । जागरूकता रथ ग्राम पंचायतों में जाकर आमजनों को इस अभियान की जानकारी देगी। उप विकास आयुक्त ने कहा कि ऐसे लाभार्थियों को चिह्नित किया जाएगा जो आयुष्मान भारत योजना के पात्र हैं लेकिन अभी तक उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन सका । उन्होने बताया कि कि पखवाड़ा के दौरान लाभुकों को सूचित करते हुए सहिया/ स्वयं सहायता समूह के सदस्य, पीडीएस डीलर, सीएचओ, आयुष्मान मित्र, सीएससी(प्रज्ञा केन्द्र) एवं अन्य FLW’s के माध्यम से घर-घर जाकर एवं पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा । गुलाबी, पीला और हरा राशन कार्डधारी के लाभुक e-KYC के माध्यम से बिल्कुल नि:शुल्क अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं । इस योजना से आच्छादित परिवार एक साल में 5 लाख रूपए तक का बिल्कुल मुफ्त में उपचार सभी निबंधित अस्पतालों में करा सकते हैं । आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड एवं आधार कार्ड साथ में लाना होगा ।

Related Articles

Back to top button