FeaturedJamshedpurJharkhand

अभया बनर्जी फाउंडेशन जमशेदपुर की ओर से दिवंगत बच्चों के लिए खेल कूद का आयोजन

जमशेदपुर । भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन पूरबी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष एस एन पाल जी सम्मिलित हुए हैं जहां आज अभया बनर्जी फाउंडेशन जमशेदपुर की ओर से दिवंगत बच्चों के लिए खेल कूद का आयोजन किया गया था, जिसे टेल्को स्टेडियम में आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि के तौर पर टाटा मोटर्स के प्लांट हेड श्री रविंद्र नाथ कुलकर्णी एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर टीआरएफ के एमडी श्री उमेश कुमार सिंह मौजूद थे,

जिसमें जोहर बैनर्जी मुख्य भूमिका अदा करते हुए दिवंगत बच्चों के लिए खेल कूद का आयोजन किया गया था, जिसमें दृष्टिहीन, मन बुद्धि, मूक–बधिर एवं विकलांग (फिजिकली हैंडीक्राफ्ट) बच्चों को खेलकूद के द्वारा प्रोत्साहन किया गया विभिन्न तरीकों से खेलों का आयोजन किया गया था, और प्रथम द्वितीय तृतीय श्रेणी के बच्चे को मेडल एवं सम्मान पत्र देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। एवं सभी बच्चों को पुरस्कार दिया गया और साथी विनर एवं रनरआपको मेडल देकर उन टीमों को सम्मानित किया गया, जिसमें नेशनल स्कूल ऑफ ब्लाइंड स्कूल /ऑफ हॉप जमशेदपुर सम्मिलित हुए थे। कुल मिलाकर 8 स्कूल इसमें सम्मिलित हुए।

Related Articles

Back to top button