अब फायवर का पारदर्शी एलपीजी गैस सिलेंड बढायेगा रसोई की चमक
हाथरस। सासनी 30 दिसंबर रसोई गैस के लिए भले ही जेब का बजन हल्का न हो मगर इंडियन गैस सर्विस ने 10 किग्रा गैस का फायवर के गैस सिलेंडर की लांचिग की है जिससे महिलाओं को सिलेंडर का अधिक वजन नहीं उठाना पडेगा।
गुरूवार को आगरा रोड स्थित इंडियन गैस ऐजेंसी पर इंडियन ऑयल काॅरपरेशन लिमिटेड के सेल्स ऑफिसर रोहित जैन तथ हाथरस गैस एजेंसी के प्रोपराइटर विजय गर्ग तथा सुविधा गैस सर्विस के संचालक संजय प्रताप सिंह ओम सांई इंडेन गैस सर्वि के अनुपम अग्रवाल एवं अशोक अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से फायबर सिलेंडर की लांचिग की गई। इंडियन आॅयल सेल्स ऑफिसर ने बताया कि यह गैस सिलेंडर बहुत ही हल्का है। इसे कोई भी ग्रहणी आसानी से उठाकर इधर से उधर रख सकती है। पुराने गैस सिलेंडर कनैक्शन पर भी इस सिलेंडर को बदला जा सकता है। यह सिलेंडर पारदर्शी होने के काराण गैस के खत्म होने की भी जानकार रहेगी। कार्रक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान वकील वाष्र्णेय, राजबहादुर सिंह, राजू शर्मा, नरेश, लक्ष्मीनारायण, बंटी, लाखन सिंह, शिवम, हिमांशु, आदि मौजूद रहे।
संवाददाता अनिल चौधरी
जनपद हाथरस