अफगानिस्तान;काबुल एयरपोर्ट पर आत्मघाती हमला
सेन्हा भट्टाचार्य
जमशेदपुर;आई दिल दहला देने वाली खबर एयरपोर्ट पर हुए बम ब्लास्ट
सूत्रों के अनुसार यह पता चला है कि काबुल में दो जगह आतंकी बम धमाका| पहला धमाका काबुल के एयरपोर्ट में हुई और दूसरी धमाका बैरन होटल में हुई जहां हजारों लोग मौजूद थे| हजारों लोगों की मौजूदगी मैं कच्चे सहित 13 लोगों के मौत की पुष्टि की गई है| यू.के , यू.एस के लोगों को इस धमाके का पूर्वी सूचना दी गई थी और काबुल में मौजूद सारे अमेरिकन लोगों को इस धमाके का आगाह भी किया गया था फिर भी अमेरिका के नागरिक एयरपोर्ट पर मौजूद थे|
तालिबान ने आई.एस.आई.एस पर जाहिर किया शक, कहा कि पहले ही इस धमाके का सूचना दे दिया गया था और आगाह कर दिया गया था सारे नागरिकों को| अमेरिकी सरकार ने अपने नागरिकों के लिए जारी किया एडवाइजरी और कहां नागरिकों से की एयरपोर्ट की ओर ना जाए| काबुल के इस दो बम धमाके के साथ साथ कजाकिस्तान के तरह शहर के मिलिट्री बेस में भी हुआ बम धमाका|
तालिबान ने कहा कि इस बम धमाके के पीछे हमारा कोई षड्यंत्र नहीं|
अफगानिस्तान के नागरिक जानना चाहते हैं कि अगर तालिबान नहीं तो फिर किसने किया हमला?