FeaturedJamshedpur
अपर जिला दंडाधिकारी ने उड़ीसा और बंगाल बॉर्डर का किया निरीक्षण
जमशेदपुर। बहरागोड़ा प्रखंड अन्तर्गत बंगाल रोड दारिशोल एवं उडिसा रोड जामशोला चेक पोस्ट का निरीक्षण अपर जिला दण्डाधिकारी नन्द किशोर लाल के द्वारा किया गया। जिसमें प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को सेनिटाईजर, मास्क एवं थारमल स्केनर उपलब्ध कराया गया। सभी को निदेश दिया गया कि जिला में प्रवेश करने बाले आगंतुकों को कोरोना जाँच करना जरूरी है बिना जाँच किये जिला में प्रवेश करने नहीं दिया जाय। प्रतिनियुक्त सभी को कहा गया कि सामाजिक दूरी बनाते हुए कार्य करेगें एवं माक्स एव ंसेनिटाईजर का प्रयोग करेगें। साथ में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राजेश कुमार साहु, अंचल अधिकारी श्री जितराय मुर्मू आदि उपस्थित थें।