FeaturedUttar pradesh
अपर जिलाधिकारी ने मतदान जागरुकता वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
नेहा तिवारी
प्रयागराज। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) डाँ. विश्राम ने कलेक्टेट परिसर मे ईवीएम और वीवीपैट हो साथ साथ, मतदान मे संदेह की न होगी कोइ बात , लोकतन्त्र के भागीदार बनिए, भारत की सुगम चुनिव प्रक्रिया मे भाग लिजिए .एल0ई0डी0 वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । इस वैन का मुख्य उद्दूश्य गांव – गांव मे जा कर लोगो को ई9वी0एम0 और वीवीपैट मशीन से मतदान करने के लिए जागरुक करना है। इस अवसर पर अन्य अधिकारी एंव कर्मचारिगण उपस्थित रहे।