चाईबासा । पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुंडी की अर्पणा पोद्दार ने जैक बोर्ड 2022 में 93.20% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही प्रिंस तिवारी 92% अंक से द्वितीय स्थान प्राप्त किया
तथा नियति पोद्दार 91% अंक से तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वर्ष (2022 -23) में 29 भैया – बहनों ने परीक्षा देकर शत प्रतिशत प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्या सीमा पालित (गुरु मां) ने आचार्य दीदीजी अभिभावक एवं भैया बहनों को इसके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी।