FeaturedJamshedpurJharkhandNational
		
	
	
अपराधों पर नियंत्रण रखने के लिए सड़क पर उतरे कांड्रा थाना प्रभारी

कांड्रा: थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने गुरुवार  को स्वयं कांड्रा मोड़ टोल प्लाजा में  सड़क में खडे रह कर  अपने दल बल के साथ  देर शाम। एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया
इस दौरान कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो द्वारा छोटे बड़े वाहनों की जांच की गयी. थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने बताया कि एसपी के निर्देश पर एंटी क्राईम वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने कड़ी हिदायत देते हुए वाहन चलाते समय हेलमेट  का प्रयोग जरूर करने  को कहा. वाहन के पूरे कागजात के साथ चलने की भी हिदायत देते हुए कहा कि ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वैसे अचानक वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप देखा गया. अभियान में थानेदार पास्कल टोप्पो के  अपने दाल बल के साथ मौजूद रहे।
 
				
