FeaturedJamshedpur

अपराधियों से गठजोड़ रखने वाले व रिश्‍वतखोर पुलिस कर्मियों की तैयार हो रही कुंडली, होगी कार्रवाई

जमशेदपुर ;कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्‍त बनाने के लिए दागी पुलिस कर्मियों की कुंडली तैयार की जा रही है। प्रतापगढ़ जिले के पुलिस कर्मियों की कार्यशैली की एसपी गोपनीय जांच करा रहे हैं। खासतौर पर अपराधियों से गठजोड़ रखने वाले और रिश्वतखोर पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई तय है। इसकी भनक लगने से दागी पुलिस कर्मियों में खलबली मची है।

प्रतापगढ़ में वर्ष भर में चार एसपी बदले गए

आए दिन हत्या, लूट की हो रही घटनाओं से जिला अपराध गढ़ के नाम से मशहूर हो चुका है। अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए यहां वर्ष भर में चार एसपी बदले जा चुके हैं, फिर भी अपराध अंकुश नहीं लग पा रहा है। अपराध कम न होने की मुख्य वजह हत्या, लूट की कई घटनाओं का पर्दाफाश न हो पाना भी है। इससे पुलिस महकमे की काफी किरकिरी हो रही है।

एसपी गोपनीय जानकारी जुटा रहे

शासन का लगातार इस बात पर जोर है कि ऐसे पुलिस कर्मियों को विह्नित करके कार्रवाई की जाए, जिनकी अपराधियों से गठजोड़ है या जिनकी आम शोहरत रिश्वत लेने की है। इस बीच एसपी ऐसे पुलिस कर्मियों के बारे में गोपनीय तरीके से जानकारी जुटा रहे हैं, जिनका बदमाशों से याराना है या जो बिना रिश्वत लिए कोई काम नहीं करते हैं। यही नहीं, जिनकी पब्लिक से व्यवहार को लेकर आम शोहरत ठीक नहीं है। कुछ ऐसे पुलिस कर्मी भी है जो छुट्टियों पर अधिक रहते हैं या बिना किसी सूचना के गैर हाजिर रहते हैं। ऐसे पुलिस कर्मियों की कुंडली एसपी गोपनीय तरीके से तैयार करा रहे हैं। करीब हफ्ते भर में इन पुलिस कर्मियों की सूची तैयार हो जाएगी। इसकी भनक लगने से दागी पुलिस कर्मियों में खलबली मची है।

आइए जानें, क्‍या कहते हैं एसपी

एसपी सतपाल अंतिल कहते हैं कि अपराधियों से गठजोड़ रखने वाले व रिश्वत लेने वाले पुलिस कर्मियों के बारे में गोपनीय तरीके से जानकारी जुटाई जा रही है। इसके अलावा ऐसे पुलिस कर्मियों की भी सूची तैयार कराई जा रही है, जिनकी पब्लिक में आम शोहरत ठीक नहीं है।

Related Articles

Back to top button