अपनी मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे राशन डीलरो ने निकाला आक्रोश रैली.
फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने आंदोलन का लिया निर्णय
लोहरदगा । झारखंड के सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ लोहरदगा जिले के भी राशन दुकानदार पहली जनवरी से दुकानों के शटर अनिश्चितकाल के लिए बंद कर अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा मांगें पूरी नहीं करने पर राशन दुकानदारों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया है। वही आज फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के लोहरदगा जिला अध्यक्ष नबी उल हसन और महासचिव लाल धनंजय नाथ शाहदेव के नेतृत्व में राशन दुकानदारों ने अपनी मांगो का समर्थन करते हुए आक्रोश रैली निकाल कर जिला समाहरणालय के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है।
राशन दुकानदारों ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने उनके साथ छल और उनका शोषण किया है। लंबे अरसे से वह सरकार से मांग कर रहे हैं कि उन्हें 50 हजार रुपए मासिक आय की गारंटी या कमिशन देना सुनिश्चित करे। सभी दुकानदारों का पांच लाख रुपए के बीमा की गारंटी, अनुकंपा में उम्र सीमा की बाध्यता खत्म करने, पीएमजीकेएवाई योजना का बकाया कमीशन, खाली जूट बोरा का भुगतान, गोदाम में अनियमिता पर रोक और सही वजन के साथ अनाज दुकानदारों को उपलब्ध कराने की मांग पर कोई ठोस कार्रवाई सरकार ने नहीं किया। सिर्फ झूठा आश्वासन मिला। सभी ने 1 जनवरी से अनिश्चित कालीन तालाबंदी राशन दुकानों किया है और सरकार जब तक मांग पूरा नहीं करती हैं राशन दुकानदार आंदोलन करते रहेंगे।