FeaturedJamshedpurJharkhandNational
अपना कर्तव्य
हिंदुत्व की पहचान है हिंदी ,
भारत वासियों का गहना है।
करे सुसज्जित ऐसे अलंकार से खुद को,
हमें और नहीं कुछ कहना है।
करे सुरक्षा निज राष्ट्रभाषा का,
हमें राष्ट्र हित के लिए ही जीना है।
अपनाकर अपने स्वदेश की संस्कृति,
स्वतंत्र राष्ट्र में हीं मरना है।
निज भाषा का करें सम्मान हम,
यह मूल्य सभी को बताना है।
मन के भावों की अभिव्यक्ति का ,
निज भाषा को आधार बनाना है ।
देशभक्ति को दिल में जगा कर,
हिंदी भाषा ही अपनाना है।
है जन भाषा यह हिंदी हमारी,
जन-जन तक इसे पहुंचाना है।
संपर्क भाषा के रूप में इसका,
लोगों के दिल में दीप जलाना है।
राज्य के हर कार्य विशेष में,
बस हिंदी ही अपनाना है।
आने वाली पीढ़ी को भी,
यह संकल्प दिलाना है।
हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिला कर,
अपना कर्तव्य निभाना है ।
*रीति झा*
*हिंदी शिक्षिका*
*जुस्को स्कूल साउथ पार्क*