अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी के निर्देशानुसार नक्शा विचलन करने वाले भवन का काटा गया बिजली पानी का कनेक्शन
जमशेदपुर: अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार के निर्देशानुसार नक्शा विचलन करने वाले भवन पर सोमवार को कारवाई करते हुए तीन भवनों का बिजली पानी काटने हेतु टाटा स्टील को प्रदान किए गए सूची के अनुरूप करवाई करते हुए बिजली पानी का कनेक्शन काटा गया।
39, O/Block, East Plant Basti
96, E/Block, East Plant Basti
81, E/Block, East Plant Basti
साथ ही बिष्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामदास भट्टा स्थित 2 भवनों के नक्शा विचलन पर विचलित अंश को सील किया गया ।
होo संख्याo 67 G+2 का नक्शा पास है परंतु G+5 का निर्माण कार्य किया गया है जिसके विचलित अंश 3 तल को सील किया गया।
हो o संख्या o 58 G+2 नक्शा है 3 तल पर कार्य पूर्ण करने का कार्य किया जा रहा था जिसके तीसरे तल पर निर्माणाधीन भवन को सील किया गया ।
उक्त करवाई में नगर प्रबंधक के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल के साथ प्रभारी कर दारोगा के साथ क्षेत्रीय कर्मी एवं होमगार्ड के जवान शामिल थे ।