चाईबासा। जिला बार एसोसिएशन चाईबासा के अधिवक्ता अमित कुमार आयकत उनकी धर्मपत्नी संध्या आयकत उनके छोटे भाई अधिवक्ता बैधनाथ आयकत परिवार न्यू कॉलोनी संतोषी मंदिर समीप चाईबासा रहने वाले है। दोनों अधिवक्ता परिवार के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों के ऊपर कार्रवाई की मांग की। इस घटना को लेकर मंगलवार को कोर्ट परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद ने घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर बुधवार को बार एसोसिएशन में कार्यकारिणी कमेटी की बैठक आहूत की गई है। जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि अधिवक्ताओं के ऊपर हमला करने वाले आरोपियों का केस कोई भी अधिवक्ता नहीं लेंगे। मौके पर मुख्य रूप से झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अधिवक्ता अनिल कुमार महतो बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष केसर परवेज महासचिव आशीष कुमार सिन्हा के अलावा काफी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे।
Related Articles
विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन के बाद बोले चंपाई सोरेन, जनादेश का होगा सम्मान
November 24, 2024
टाटानगर रेलवे स्टेशन के आसपास गैर कानूनी ढंग से लगाई गई दुकानों को हटाया गया, दी गई चेतावनी
November 22, 2024
प्रियंका भूतड़ा प्रिया को मिली डॉक्टरेट की उपाधि
November 22, 2024