FeaturedJamshedpurJharkhandNational
अदाणी फाउंडेशन की संगीनी टीम ने सहायकों के साथ मिलकर सिरोही एवं जालोर ज़िलों में 650 से अधिक बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने में सफलता के साथ किया कार्य
जमशेदपुर। सिरोही एवं जालोर ज़िले में राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान अन्तर्गत अदाणी फाउंडेशन की संगीनी टीम हिना, नैना, रोशनी, नीरू, हेतल ने सी एच ओ पियुष कुमार, अशोक कुमार, ANM, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आशा सहयोगिनी के सहयोग एवं समन्वय स्वरूप जेतावाडा, भागली, ऊन, छिपरवाडा, सोरडा आदि गाँवो में 0- 5 वर्ष तक के *650* से अधिक बच्चो को पोलियो की दवा पिलाने का कार्य किया गया है। यह समर्पित समृद्धि की कहानी है, जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य कर्मियों और स्थानीय समुदाय के साथ मिलकर एक स्वस्थ भविष्य की दिशा में कदम से कदम मिलाकर काम किया गया है।