FeaturedJamshedpurJharkhand

अडानी मामले की जेपीसी जांच की मांग को लेकर एवं राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने को लेकर केकेसी नेताओं में आक्रोश, प्रधानमंत्री का फूंका पुतला

मोदी - अडानी की सांठ - गांठ देशवासियों के समक्ष करेंगे उजागर : डॉ उदित राज

जमशेदपुर।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने में भाजपा की मिलिभक्त एवं अडानी मामले में जेपीसी जांच एवं अडानी सेल कंपनियों में अचानक हुए 20 हजार करोड़ के निवेश के खिलाफ केकेसी के पदाधिकारी झारखंड समेत राष्ट्रीय स्तर पर उग्र आंदोलन की तैयारी में है। इसी संदर्भ में शाम को साकची गोलचक्कर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार एवं केकेसी के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पांडेय के निर्देश पर राजा सिंह राजपूत के नेतृत्व में केकेसी पदाधिकारियों ने सैकड़ों की संख्या में प्रधानमंत्री का पूतला फूंका एवं भाजपा सरकार को इतिहास का सबसे भ्रष्टाचारी सरकार बताया. शाम 7 बजे अखिल भारतीय कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदित राज के नेतृत्व में देश भर के केकेसी की नेताओं की बैठक आयोजित की गई, जिसमें डॉ उदित राज ने कहा की मोदी – अडानी की दोस्ती एवं असंवैधानिक तरिके से मोदी द्वारा अडानी को पहुंचाए जा रहे लाभ को एक एक कांग्रेस कार्यकर्ता देशवासियों के समझ लायेंगे, उन्होंने कहा इस तरह की गिदडभवकियो से राहुल गांधी डरने वाले नहीं है, भाजपा अपने दिमाग में डाल ले. उन्होंने देश भर के पदाधिकारियों को रविवार को राष्ट्रपति महात्मा गांधी के मूर्ति के समझ शांतिपूर्ण तरिके से सत्याग्रह करने एवं सोमवार को जिला मुख्यालय पर प्रर्दशन करने के निर्देश दिए. शैलेश पांडेय ने सभी जिलाध्यक्षों को झारखंड में महात्मा गांधी की मूर्ति के समझ सुबह 9 से शाम 5 बजे तक शांतिपूर्ण सतायागर्ह करने के निर्देश दिए. पूतला दहन कार्यक्रम में डॉ अजय कुमार, शैलेश पांडेय, रविंद्र झा, परविंदर सिंह, अमरजीत नाथ मिश्रा, प्रिंस सिंह, धर्मेन्द्र सोनकर, बब्लू झा, अफसर चिंटू, अभिजित सिंह,राकेश साहू एवं केकेसी की आनलाईन बैठक में शैलेश पांडेय, अवधेश सिंह, राजा सिंह, हसलुद्दीन खान, अजितेश उज्जैन, प्रमोद सिंह, अनिल सिंह, कामिल अंसारी, बलदेव सिंह, मनीष मार्डी, गोविन्द बगदल, पूजा डे, प्रियंका तिवारी सहित अन्य केकेसी कार्यकर्ता शामिल हुए.

Related Articles

Back to top button