FeaturedJamshedpurJharkhand

अडानी के कंपनी में 20000 करोड़ों रुपया किसका- कांग्रेस

**
जमशेदपुर। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्देशित जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के अंतर्गत जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास की अध्यक्षता में आज मझगांव प्रखंड अंतर्गत, अंधारी सप्ताहिक बाजार में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया, उक्त कार्यक्रम में वक्ताओं ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन कर रही है, साथ ही जितने भी संवैधानिक संसथान है उसे भी मनमर्जी के अनुसार चलाना चाहती है, चुनाव आयोग, न्यायालय ,मीडिया ,जांच एजेंसियां, सहित लोकसभा एवं राज्यसभा में भी अपनी मनमानी थोपना चाहती है, सदन में विपक्षी सांसदों के द्वारा मोदी सरकार के नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने पर बोलने नहीं दिया जा रहा है, माइक म्यूट कर दिया जा रहा है, विपक्षी सांसदों द्वारा बात रखने पर सत्ता पक्ष के द्वारा हल्ला करके व्यवधान खड़ा किया जा रहा है, हमारे माननीय नेता राहुल गांधी के द्वारा मोदी जी के मित्र अडानी के कंपनियों में 20000 करोड़ रुपिया किसका है सदन में पूछे जाने पर, सत्ता पक्ष भाजपा के लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया, साथ ही अपनी खींज निकालने के लिए , माननीय राहुल गांधी को 2019 के एक पुराने मामले में चुनावी सभा में दिए गए भाषण को आधार बनाकर मानहानि केस में माननीय न्यायालय के द्वारा 2 वर्षों की सजा दे दी जाती है, जो कि इस मामले में अधिकतम सजा होती है, एक महीना का समय दिया गया कि सजा के परिप्रेक्ष्य में उच्च न्यायालय में अपना पक्ष रखें, पर लोकसभा स्पीकर ने पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाते हुए दूसरे ही दिन राहुल गांधी जी को उनके आवास खाली करने का नोटिस थमा दिया, अडानी का सदन में नाम लेने के कारण और 20000 करोड़ों रुपया कहां से आया पूछने पर उक्त कार्रवाई की गई, जिसका कई कानून के जानकारों सहित सारा विपक्ष ने मोदी सरकार के इस कदम का विरोध किया एवं असहमति जताई, पर सत्ता के मद में चूर और लोकतंत्र को सत्ता की ताकत से रौधने पर आमादा मोदी सरकार को अपने स्वार्थ में कुछ भी सूझ नहीं रहा, जानबूझकर के राहुल गांधी जी को मोदी सरकार टारगेट करती है क्योंकि शहीद का बेटा राहुल गांधी से मोदी सरकार डरती है, कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता अलोकतांत्रिक तरीके से चलने वाली मोदी सरकार का सड़क से लेकर सदन तक विरोध करता है, ना हमारे नेता राहुल गांधी डरते हैं ना हम कांग्रेसी डरेंगे, आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास, जिला उपाध्यक्ष पुरेदर हेंब्रम, जिला महासचिव कैरा बिरुवा , जिला महासचिव रविंदर बिरुवा, जिला महासचिव मासूम रजा, जिला सचिव भागीरथ बारीक, प्रदेश महासचिव ओबीसी मोर्चा मायाधर बेहरा, ग्रामीण विकास अध्यक्ष रितेश तामसोय, जिला प्रवक्ता जितेंद्र नाथ ओझा, चाईबासा नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार, सुखलाल हेंब्रोम प्रखंड उपाध्यक्ष कुमारडुंगी, वरिष्ठ कांग्रेसी लक्ष्मण केसरी ,वासुदेव सिंकु तथा अन्य कांग्रेसी गन कार्यक्रम में उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button