अजय आचार्या का परिवार से की मुलाकात करने पहुंचे पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी
घाटशिला प्रखंड बड़ा कुर्सी पंचायत निश्चितपुर ग्राम निवासी पुजारी अजय आचार्य का मंगलवार रात से कोई सुराख नहीं मिल रहा है । आज पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने परिवार से मुलाकात की। ग्रामीणों तथा परिवार को शक है कि उनकी हत्या हुई है।कुणाल ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इसकी छानबीन करवाया जायेगा और अगर हत्या हुआ है तो दोषियों को सजा दिलवाया जायेगा और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। इस दौरान कुणाल षाड़ंगी फ़ोन पर वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर जी से बात किए और इस विषय के विस्तृत जानकारी दिए कौशल किशोर जी ने कहा कि कल ग्रामीण पुलिस अधीक्षक गांव आयेंगे और इस घटना छानबीन करेंगे इस दौरान कुणाल षड़ंगी आज परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की।
मौके पर शंकराचार्य दुर्गा आचार्य, भास्कराचार्य सुभाष पत्र, देवासी आचार्या, अशोका आचार्य, विक्रम सिंह, तुलु करमाकर, दीपक मिश्रा समेत ओर भी लोग उपस्थित रहे।