अग्रवाल सम्मेलन ने एमजीएम अस्पताल में 500 जरूरतमंदों को कराया भोजन
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्धारा चार दिवसीय नर सेवा ही नारायण सेवा कार्यक्रम के तहत साकची स्थित एमजीएम अस्पताल परिसर में 500 से अधिक जरूरतमंदों को दोपहर को खाना खिलाया गया। यह कार्यक्रम सम्मेलन के जिला अध्यक्ष सुशील अग्रवाल, महामंत्री राजेश रिंगसिया, कोषाध्यक्ष सीए मुकुंद केडिया के संयुक्त नेतृत्व में संपन्न हुआ। इसे सफल बनाने में श्री चौधरी, नेहा अग्रवाल, मीना शाह, कविता अग्रवाल, ऋचा चौधरी, बबीता मुनका, संगीता अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल, शासी खंडेलवाल, मिताली भालोटिया, रिया खंडेलवाल, शिल्पी अग्रवाल, बबली अग्रवाल आदि का योगदान रहा। मौके पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ सदस्य श्रवण देबुका, भोला चौधरी, विवेक चौधरी, बिनोद शाह, मनोज पलसानिया, मनीष खन्ना, सीए सिद्धार्थ खंडेलवाल, रतन अग्रवाल, टीकू अग्रवाल, मालीराम अग्रवाल, रितेश सहारिया, सीए अंकित अग्रवाल, अमन नरेडी, शिवम् चेतानी, तुषार अग्रवाल, आशीष खन्ना, मोहित शाह आदि मौजूद थे।