अग्रवाल समाज का शंकर पार्वती मूर्ति पूजन का हुआ समापन
यह उत्सव "गणगौर "के नाम से विख्यात है जो पूरे देश में मनाया जाता है : मीना खेमका
जमशेदपुर/जादूगोड़ा । मारवाड़ी समाज का गणगौर माता पूजन 16 दिवस कार्यक्रम आज सम्पन्न हुआ। जमशेदपुर की भजन गायिका सुनीता भारद्वाज ने बताय कि भगवान भोलेनाथ ने ईसर, ओर मां पार्वती ने गौरा का रूप धारण कि थी आज गणगौर माता पूजन किया गया ।
सबसे पहले गणेश जी की पूजा की । इसके बाद ईसर,गौरा देवी की पूजा करते हुए गीत गाते हुए नवविवाहित जोड़े ने दूर्वा अर्पित की। ईसर गौरा गीत संगीत कार्यक्रम हुआ। जिसमें काठे से आयो ईसर काठे से आईं गौरा, ग़ौर रे गणगौर माता खोल किवाडी, पूजन आईं रे सखियां सारी, मेरा रहे अमर सुहाग मैया गौरा देवी आशीर्वाद देना,इस अवसर पर गणगौर माता रानी को सिंदूर, काजल, टिकीं, दूर्वा, हलवा, पूड़ी,सुहाग सामग्री अर्पित किया गया। इसके बाद शाम 4 बजे से जुगसलाई सत्यनारायण मंदिर में मारवाड़ी समाज की महिलाओं एवं नवविवाहित जोड़े द्वारा वहां ईसर गौरा, घोड़े को पानी पिलाया गया। इसके बाद ईसर गौरा देवी की पूजा कर विसर्जन करने के लिए साकची सुवर्ण रेखा नदी घाट गई। इस अवसर पर नवविवाहित जोड़े सहित अन्य युवतियों ने अपने हाथों में मेहंदी लगाई। ओर गणगौर माता की पूजा की ।