अगर अभय सिंह की गिरफ्तारी हुई तो जिला प्रशासन जेल भरो आंदोलन के लिए तैयार रहें:अंकित शुक्ला
जमशेदपुर झामुमो नेता बाबर खान द्वारा साकची थाना में अभय सिंह के विरुद्ध शिकायत दर्ज करने के बाद या मामला बेहद गर्मा गया है भारतीय जनता युवा मोर्चा बारीडीह मंडल के उपाध्यक्ष अंकित शुक्ला ने इस मामले पर बयान जारी करते हुए कहा कि सच कहना यदि आज की तारीख में गुनाह है और सच कहने के लिए अगर भाजपा नेता अभय सिंह जी की गिरफ्तारी होती है तो फिर जिला प्रशासन जेल भरो आंदोलन के लिए तैयार रहें अंकित शुक्ला ने अपने बयान में आगे कहा कि बाबर खान को यदि अभय सिंह द्वारा कहीं बात पर इतनी ही आपत्ति है तो पहले वह सिद्ध करे कि अभय सिंह ने जो कहा वह गलत है और जहां तक गिरफ्तारी की बात है तो अगर जिला प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई करती है तो जेलों को पहले खाली करवा ले क्योंकि अकेले अभय सिंह की गिरफ्तारी तो होने से रही। या तो साफ तौर पर समझ आ रहा है कि राज्य सरकार एक आंख में काजल और एक आंख में सुरमा वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है और राज्य की जनता भी इसे भली भांति समझ रही है