FeaturedJamshedpur

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् झारखंड प्रांत की दो दिवसीय प्रान्त कार्यकारिणी बैठक का तुलसी भवन में आरंभ

जमशेदपुर; अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् झारखंड प्रांत की दो दिवसीय प्रान्त कार्यकारिणी बैठक का राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गोविंद नायक , प्रदेश अध्यक्ष डॉ० ओ. पी. सिन्हा , प्रदेश मंत्री सोमनाथ भगत, प्रदेश संगठन मंत्री राजीव रंजन ने सम्मीलित रूप से विद्या की देवी मां सरस्वती एवं युवाओं के हृदय स्वरूप स्वामी विवेकानंद जी के छवि पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर बैठक का उद्घाटन जमशेदपुर जिले के टाटानगर विष्टूपुर स्थित तुलसी भवन में 30 मार्च को किया गया जो की 31 मार्च तक होगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर झारखंड प्रांत की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक जमशेदपुर तुलसी भवन में आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक विद्यार्थी परिषद् की झारखंड प्रांत के कार्यकारिणी टोली ने आज झारखंड की शैक्षणिक दुर्दशा एवं दिग्भ्रमित युवा और राज्य के विकास में बाधक दिशाविहीन वर्तमान राज्य सरकार के विषयों पर चर्चा हुआ।

अभाविप के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री माननीय गोविंद नायक जी ने कहा परिषद में शिक्षा कार्य और आगामी कार्य योजना के लिए तथा संगठन के विस्तार हेतू प्रदेश कार्यकारिणी बैठक महत्वपूर्ण है। वर्तमान में 3900 से ज्यादा इकाई एवं 34 लाख से भी अधिक कार्यकर्ता वर्तमान में अभाविप से जुड़कर राष्ट्रहित एवं छात्रहित के प्रति अग्रसर है। साथ ही युवाओं के द्वारा हर उस कठिन परिस्थिति में दी गई योगदान से संबंधित अभाविप के सात दशकों पर आ रही पुस्तक “ध्येय यात्रा” का अग्रिम पंजीकरण जो की पूरे देश भर में किया जा रहा है। जिसकी संख्या पूरे देश भर में 01 लाख से भी अधिक पंजीयन हुआ है, जिसकी प्रकाशन की तिथि 15 अप्रैल 2022 है। विद्यार्थी परिषद् के झारखंड प्रदेश मंत्री श्री सोमनाथ भगत जी ने कहा शिक्षा युवाओं के प्रति अत्यंत आवश्यक है, जिसमे अभाविप के कार्यकर्ता तन – मन से सजग रहते है, जिसमें सात दशको की यात्रा पर आ रही पुस्तक “ध्येय यात्रा-अभाविप ऐतिहासिक जीवन यात्रा” जिसमें झारखंड राज्य के कार्यकर्ताओं ने भी बढ़ कर 3000 से भी अधिक का लक्ष्य लेकर सफलता पूर्वक पंजीयन करवा कर पंजीयन प्रति को सुरक्षित किया गया है। और अभी राज्य में जिस प्रकार शैक्षिक व्यवस्था से जिस प्रकार युवा दिग्भ्रमित हो रहे है, शिक्षा के समूचित उत्थान एवं रोजगार अनुकूल बनाने की जगह सरकार ने भाषा आदि के नाम पर युवाओं को दिग्भ्रमित करने का कार्य किया है और सफल भी रही है। प्रदेश कार्यकारिणी की सरकार से अपेक्षा है कि सरकार निष्पक्षता की दृष्टि से कार्य करे और समाज के सभी वर्ग के प्रति संवेदनशील बने अभाविप राज्य सरकार से मांग करती है कि महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए बसों की सुविधा दी जाए, इससे ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों के लिये बसों का परिचालन करने से सहुलियत तो होगा ही, साथ ही कोरोना काल में ग्रामीण स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ रहे जो विद्यार्थी ड्रॉपआउट किये हैं उन्हें फिर से शिक्षण संस्थानों से जोड़ने का एक अच्छा पहल भी होगा। इस कार्यक्रम में गोविंद नायक , क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन, क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, प्रदेश अध्यक्ष – डॉ० ओ.पी. सिन्हा, प्रांत प्रमुख डॉ० पंकज कुमार,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो० नाथू गाड़ी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. कमलेश कुमार कमलेन्दु सहित प्रान्त के सभी जिलों से सैकड़ों कार्यकर्ता सहभागी बने थे।

Related Articles

Back to top button