FeaturedJamshedpurJharkhandNational

अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन का राष्ट्रीय अधिवेशन जमशेदपुर में

“अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन” का दो दिवसीय २७ वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी १६ – १७ दिसम्बर को जमशेदपुर के तुलसी भवन में आयोजित होगा । यह निर्णय तुलसी भवन में आयोजित सम्मेलन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं प्रवर समिति के संयुक्त बैठक में ली गई । अधिवेशन का आयोजन ‘अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन’ (झारखंड प्रांतीय इकाई) , ‘जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद्’ तथा ‘सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन’ के संयुक्त तत्वावधान में होगा । बैठक में अधिवेशन संबंधी कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये ।
इसके पूर्व जमशेदपुर में सम्मेलन के दो राष्ट्रीय अधिवेशन सन् १९८१ में ६ वां एवं २०११ में २४ वां हो चुके हैं ।
बैठक में सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य डाॅ० हरेराम त्रिपाठी ‘चेतन’ (राँची) , कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ० महामाया प्रसाद विनोद (पटना) , उपाध्यक्ष डाॅ० विष्णुदेव तिवारी (बक्सर), महामंत्री डाॅ० जयकान्त सिंह ‘जय’ (मुजफ्फरपुर) संगठन मंत्री श्री कौशल मुहब्बतपुरी (सारण), प्रचार मंत्री डाॅ० अजय कुमार ओझा (जमशेदपुर) , कार्य समिति सदस्य डाॅ० ओम प्रकाश ‘राजापुरी’ (सारण) एवं प्रवर समिति के सर्वश्री डाॅ० ब्रज भूषण मिश्र (मुजफ्फरपुर), कनक किशोर( राँची), महेन्द्र प्र० सिंह (नई दिल्ली), कमलेश राय (मऊ, उ.प्र.) एवं गंगा प्रसाद अरुण (जमशेदपुर) उपस्थित रहे । जबकि कई अन्य पदाधिकारीगण देश के विभिन्न क्षेत्रों से विडियो कन्फ्रेंसिंग द्वारा बैठक में शामिल रहे ।
इनके साथ ही अ भा भो सा सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष प्रसेनजित तिवारी, महामंत्री डाॅ० संध्या सिन्हा तथा कोषाध्यक्ष श्री दिव्येन्दु त्रिपाठी ( सभी जमशेदपुर) विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में एवं तुलसी भवन के न्यासी अरुण तिवारी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button