img src="https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20210919-WA0072-17.jpg" alt="" width="822" height="1280" class="alignnone size-full wp-image-15605" />
FeaturedJamshedpur

अंसार खान ने मानगो के कई क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट ठीक कराया

जमशेदपुर। झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के निर्देशानुसार पश्चिम विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि सह जिला उपाध्यक्ष एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग कमेटी के सचिव अंसार खान के नेतृत्व में मानगो के कई क्षेत्रों में लाइटों को ठीक कराया गया। जवाहर नगर रोड नंबर 14 शबीना मस्जिद, जवाहर नगर रोड नंबर 12 क्रॉस रोड नंबर 5,जवाहर नगर रोड नंबर 6, बागान शाही रोड नंबर 9, बागान शाही रोड नंबर 7 के नीचे,आजाद नगर रोड नंबर 11 झरना रोड, ओल्ड पुलिया रोड करीम सिटी कॉलेज रोड, ओल्ड पुलिया रोड मालिक स्टोर,इन क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट को चेंज और दुरुस्त कराया गया।आज के कार्य करने के लिए मानगो नोटिफाइड के सिटी मैनेजर निशांत ने मिस्त्री रिंकू, ऑटो ड्राइवर जितेंद्र,को भेजा गया।आज के इस कार्य करने के लिए अंसार खान का सहयोग मोहम्मद आकिब खान, मोहम्मद आदिल मोहम्मद अयूब और मोहम्मद रौनक और बस्ती वासियों ने किया।

Related Articles

Back to top button