अंसार खान ने मानगो की लचर विद्युत समस्या को लेकर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को मांग पत्र सौंपा
जमशेदपुर। झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग सचिव अंसार खान के नेतृत्व में बिजली समस्या से संबंधित मानगो क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार को ज्ञापन सौंपा ।अंसार खान ने कहा कुली रोड जाकिर नगर ईस्ट में रोड पर तार झूले हुए हैं, ऐसे ही क्रॉस रोड नंबर 14 जवाहरनगर में तार झूले हुए हैं उन्हें अविलंब तारों को चेंज करके केबुल लगाया जाए, दूसरी ओर जवाहर नगर रोड नंबर 14 जेएमएम ऑफिस के सामने बिजली का पोल कभी भी गिर सकता है उसे अविलंब चेंज किया जाए और क्रॉस रोड नंबर 14 में 2 पोल की आवश्यकता है उसे लगाया जाए, और जहां नगर रोड नंबर 14 में 200 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया जाए, और गुलाब बाग फेस टू में 8 पोल की आवश्यकता है वहां पर बिजली पोल लगाया जाए। अभियंता विशाल कुमार ने सभी बातों को सुनते हुए कहां 3 तारीख को पोल दे दिए जाएंगे जहां जरूरी हो वहां लगवा दिया जाएगा, और 3 तारीख से ही तारों को चेंज करा दिया जाएगा विशाल कुमार ने कहा 25 किलोमीटर के लिए केबल पास करवाया गया है जो मार्च के महीने में आ जाएगा और जहां जहां तारों का प्रॉब्लम है वहां पर अंडरग्राउंड केबल भी लगवा दिया जाएगा। ज्ञापन सौंपने में हाजी मोहम्मद नियाज, मोहम्मद नूर आलम, मोहम्मद अयूब, मोहम्मद आकिब खान, लालबाबू, मोहम्मद कफील, नौमान हैदर, अकील अहमद, इकबाल खान, सैयद मोहम्मद नासिर ,मोहम्मद इमरान आदि मौजूद थे।