अंसार खान ने एसएसपी से की रफ ड्राइविंग करने वालों के लाइसेंस रद्द करने की मांग
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिजय खाॅ के दिशानिर्देश जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के गोपनीय शाखा के पदाधिकारी से मिल कर मांग पत्र सौंपा। विगत दिनों तेज रफ्तार चार पहिया वाहन चलाकर धातकीडीह में लोगों को रौंद दिया गया था तथा बस्ती के नवजवानों पर रड से हमला कर गंभीर रूप से चोटिल कर दिया गया था। जिसमें कई नवजवानों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनका ईलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है। कांग्रेस नेता लखिंदर करूआ सहित कईयों को गंभीर चोट आई है। जिसका उच्च स्तरीय जाँच समिति गठित कर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज की जाए, वाहन को जप्त की जाए। चालक का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द की जाए। रड से हमला करने वाले को अविलंब गिरफ्तार की जाए।
इस विषय पर जिला कमिटी उच्च पदाधिकारी से मिल कर न्याय की गुहार लगाएगी। प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान, राजेश कुमार शर्मा, मोहम्मद आकिब खान, मोहम्मद इफ्तेखार शामिल हुए।