FeaturedJamshedpurJharkhand

अंसार खान के नेतृत्व में मानगों के कई क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराया

जमशेदपुर । झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देशानुसार पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि एवं झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव अंसार खान के नेतृत्व में मानगों के कई क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराया गया। कबीर रोड दाई गुट्टू झंडा स्कूल के पास, जवाहर नगर रोड 12 क्रॉस रोड नंबर 5, आजाद नगर रोड नंबर 5, चेपापुल एनएच कॉलोनी, रोड नंबर 15 बारी कॉलोनी, क्रॉस रोड नंबर 12 ईस्ट नियर राम सोरेन स्टोर इन क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइटों के तारों का कार्बन ठीक कराया गया। और कई स्थानों पर न्यू लाइट खराब होने के कारण उनको नहीं बनाया गया। मांगो नगर निगम सिटी मैनेजर से मांग किया गया है उन लाइटों को भी ठीक कराया जाए। सिटी मैनेजर ने कहा जो नई लाइट खराब है उन्हें कल से ठीक कराया जाएगा। मानगो नगर निगम के सिटी मैनेजर श्री निषात ने इलेक्ट्रिशियन रिंकू और ऑटो ड्राइवर संदेश कुमार को भेजा गया। अंसार खान का सहयोग मोहम्मद श्मसी और बस्ती वासियों ने किया।

Related Articles

Back to top button