FeaturedJamshedpur
अंसार खान अपनी भतीजी की शादी में अपने पैतृक गांव 12 बस्ती चंदियाना बुलंदशहर के लिए रवाना
जमशेदपुर; को पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि एवं झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस कमेटी के सचिव अंसार खान अपनी भतीजी की शादी में अपने पैतृक गांव 12 बस्ती चंदियाना जिला बुलंदशहर के लिए रवाना हुए। अंसार खान ने कहा 21/10/2021 से लेकर 29/10/2021 तक कांग्रेस पार्टी के जिला या प्रदेश के किसी भी कार्यक्रम में उपस्थित नहीं नहीं रहूंगा। इंशा अल्लाह (30) तारीख से हर प्रोग्राम में शामिल रहूंगा। जिन लोगों ने स्ट्रीट लाइट की मेरे पास कंप्लेन आई है उन्हें मैं इंशाल्लाह 30 तारीख को आ कर करऊंगा।अगर स्ट्रीट लाइट ठीक कराना जरूरी है तो आप लोग मानगो नोटिफाइड कार्यालय सिटी मैनेजर निषात जी से संपर्क करें वह मिस्त्री भेज कर वह आपकी स्ट्रीट लाइट को ठीक करा देंगे।