FeaturedJamshedpurJharkhandSports

अंशु को उत्तराखंड में मिला ”योग आइकॉन” का अवार्ड, वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन ऑफ योगा स्पोर्ट्स इंडिया का आयोजन

जमशेदपुर : देश विदेश में अबतक सैकड़ों अवार्ड से सम्मानित किए जा चुके कदमा निवासी अंतर्राष्ट्रीय योगगुरु अंशु सरकार ने उत्तराखंड में अवार्ड ”डब्ल्यूएफएफ योग आइकॉन’ जीतकर न सिर्फ शहर या ज़िला, बल्कि पूरे झारखंड में अपना परचम लहराया. उक्त अवार्ड उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने अंशु को प्रदान किया तथा उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उक्त आयोजन वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन (डब्ल्यूएफएफ) ऑफ योग स्पोर्ट्स इंडिया की ओर से प्रथम नेशनल प्रो योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. उक्त कार्यक्रम उत्तराखंड के रुड़की स्थित सीओइआर यूनिवर्सिटी में आयोजित था.
श्री सरकार को यह अवार्ड योगा के लिए अलग क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रदान किया गया. उन्हें पिछले 40 वर्षों से योगा के प्रचार प्रसार के अलावा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, अंतरराष्ट्रीय आयोजन, कोच, योगा थेरेपी आदि के क्षेत्र में किये गए कार्यों के लिए दिया गया. उक्त चैंपियनशिप में देश के 22 राज्यों से 446 प्रतिभागी शामिल हुए. उन्हें ”योग आइकॉन” का अवार्ड मिलने पर शहर व राज्य के कई गण्यमान्य व्यक्तियों ने खुशी जताई है. अवार्ड समारोह में मंत्री श्री अग्रवाल के अलावा डब्ल्यूएफएफ योग नेशनल पैट्रन विनोद उपाध्याय, सीओईआर यूनिवर्सिटी के चांसलर जी सी जैन, डब्ल्यूएफएफ ऑफ योगासना स्पोर्ट्स इंटरनेशनल के ऑर्गनाइजिंग डायरेक्टर रितु रावत, डब्ल्यूएफएफ के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम भदौरिया, एशियन योगासना स्पोर्ट्स फेडरेशन के अध्यक्ष रमेश लोहान व कोषाध्यक्ष डी के शर्मा, डॉ लोकनाथ नाथ सहित योगा के लिए समर्पित खिलाड़ी मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button