FeaturedJamshedpurJharkhandNational

अंतर्राष्ट्रीय वीराना फाउंडेशन की ओर से अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर पांच वीरांगनाओं को किया गया सम्मानित

जमशेदपुर। सोनारी में अंतरराष्ट्रीय वीरांगना फाउंडेशन की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व सुनीता सिंह ने किया और अध्यक्षता वीरांगना फाउंडेशन की अंतराष्ट्रीय महासचिव भारती सिंह ने की। इस अवसर पर उत्कृष्ट योगदान देने के लिए पांच वीरांगनाओं को तलवार और पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाली वीरांगनाओं में शोभा सिंह, नीलम सिंह, सीमा सिंह, अंजली सिंह एवम खुशबू सिंह शामिल है। मौके पर महिला दिवस की अध्यक्षता कर रही अंतरराष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय विरांगना फाउंडेशन की अंतरराष्ट्रीय महामंत्री भारती सिंह ने कहा संगठन के प्रति शहर की तमाम वीरांगनाएं समर्पित रहती है और हर कार्यक्रम में समय निकालकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है।

इसी क्रम में उनके संगठन के प्रति योगदान को देखते हुए पांच वीरांगनाओं को राजपूतों की शान तलवार और हरियाली फैलाने के उद्देश्य से पौधा देखकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिला दिवस को सफल बनाने में विभा सिंह, रूबी सिंह, रिद्धि सिंह, अंजली सिंह, प्रतिमा सिंह माला सिंह, अर्चना सिंह, मिनी सिंह, सुनीता सिंह, आशा सिंह, प्रीति सिंह, विनीता सिंह, सविता सिंह,बिंदु सिंह आदि वीरांगनाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button