अंतर्राष्ट्रीय महिला काव्य मंच जमशेदपुर इकाई की 7 वी ऑनलाइन गोष्ठी आयोजित
जमशेदपुर । अंतरराष्ट्रीय महिला काव्य मंच की पू. सिहभूंम इकाई की गोष्ठी संस्थापक आदरणीय नरेश नाज के संज्ञान में 24 अप्रैल 2023 ऑनलाइन आयोजित किया गया ।यह जमशेदपुर इकाई की कार्यकारिणी के गठन के बाद की मासिक सातवीं गोष्ठी रही।
हम सबों के लिए सबसे ज्यादा खुशी का अवसर रहा, महिला काव्य मंच की हमारी मुख्य अतिथि डाक्टर सुरिंदर नीलम कौर उपस्थित थी। रामधारी सिंह दिनकर जंयती के अवसर पर इनकी रचना मंच पर सुशोभित रही। इनके शब्दों से क्षणिकाओं से गोष्ठी गौरवपूर्ण सीमा तक पहुंचने में सफल रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध मोना बग्गा एवं राँची से रेणू झा रेणू , उपस्थित रही। जमशेदपुर इकाई की अध्यक्षा अंकिता सिन्हा ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
वरिष्ठ कवयित्री राँची से नीलम की
सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज़ हुआ। पूनम शर्मा स्नेहिल के बेहतरीन संचालन में कार्यक्रम को नयी ऊंचाई प्रदान की।
कार्यक्रम में सविता सिंह, विंध्यवासिनी तिवारी बिन्नी, पूनम शर्मा स्नेहिल, निवेदिता गार्गी, खुशबू बनवाल सीपी काव्य आदि कवत्रियों की काव्य धारा का प्रवाह निरंतर गीत, गज़लों, क्षणिकाओं, मुक्त छंद, दोहे के रूप में पूरे 1.30 घंटे तक चलता रहा। सभी सदस्यों की सक्रियता उनकी जीवटता,और मंच को निरंतर आगे ऊंचाई पर ले जाने का संकल्प दिन ब दिन सच होता नजर आ रहा है।