EducationFeaturedJamshedpur

एमबीएनएस कॉलेज में मना सावन महाेत्सव, छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने मोहा मन

जमशेदपुर;कोल्हान विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त एमबीएनएस महाविद्यालय में शनिवार को सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय के अलग-अलग कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसका शुभारंभ चेयरमैन विवेक कुमार सिंह, डायरेक्टर मिसेस अनुपा सिंह, विभागाध्यक्ष नमिता साहू और प्रिंसिपल एनपी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मंच का संचालन कॉलेज के छात्र कीर्ति भूषण प्रमानिक ने किश। कार्यक्रम का समन्वय शिक्षका बरनाली दत्ता ने कराया। इस दौरान महाविद्यालय की छात्रा प्रिया कुमारी और तनुजा दास ने सोलो डांस प्रस्तुत कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। ग्रुप डांस में आसाम का विभु, पश्चिम बंगाल का बंगला और राजस्थान का फोक डांस प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में अस्सिटेंट प्रोफेसर सपना रॉय, सुन्दरम प्रियदर्शी, अनूप, लकी और ऑफिस के तरफ से नवीन सिंह, मोहम्मद अमानत हुसैन मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान निदेशक ने बताया कि महाविद्यालय में मौजूदा शैक्षणिक सत्र में जहां बीए, बीकॉम जैसे पाठ्यक्रमों में दाखिले प्रारंभ कर दिए गए हैं, वहीं विभिन्न वोकेशनल कार्यक्रमों में भी एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। महाविद्यालय में इसी सत्र से B.Ed की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। इसके अलावा डीएलईडी तथा B.A., B.B.A, B.COM, B.A. in Mass communication के भी दाखिले हो रहे हैं। इन पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले छात्र राज्य में शुरू होने जा रहे शिक्षक बहाली में अपने लिए बेहतर संभावनाएं प्राप्त कर सकते हैं। छात्र-छात्राएं अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों प्रक्रियाओं से प्रवेश ले सकते हैं। यह महाविद्यालय जमशेदपुर से सटे पारडीह में इलाके में स्थित है। महाविद्यालय तक जाने और आने की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा छात्रावास की भी सुविधा प्रदान की जा रही है। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी कॉलेज के फोन नंबर 6204889469,9934239110 पर संपर्क कर सकते हैं अथवा कॉलेज की वेबसाइट www.mbnsinstitutes.com पर विजिट कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button