JamshedpurJharkhand
		
	
	
अंतरराष्ट्रीय वीरांगना फाउंडेशन ने शिक्षक दिवस पर शिक्षिकाओं को किया सम्मानित

जमशेदपुर। अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर आदित्यपुर में अंतरराष्ट्रीय वीरांगना फाउंडेशन की ओर से शिक्षिकाओं को बुके और शॉल देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय वीराना फाउंडेशन की महामंत्री भारती सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया। यह आयोजन सरायकेला खरसावां जिला वीरांगना रूबी सिंह के आवास पर किया गया।
इन्हें मिला सम्मान
विनीता  सहाय, मिनी जायसवाल,  कैरवी, माधुरी  सिंह और रिंकू  सिंह। इसके साथ ही  अंतरराष्ट्रीय वीरांगना फाउंडेशन की महामन्त्री  भारती सिंह   को  भी सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में प्रभा सिंह, मीरा सिंह, सीमा सिंह, रजनी सिंह, रूबी सिंह, गायन्ति  सिंह,  चित्रलेखा सिंह, प्रतिभा सिंह, माधवी सिंह, निलू  सिंह, पूर्णिमा  सिंह, रिद्धि सिंह, सुनीता सिंह, मनुमाया  सिंह, आदि  वीरांगनाए शामिल  थी।
				
