FeaturedJamshedpurJharkhandNational

भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए,प्रदेश स्तरीय एक दिन एक विधानसभा प्रवास कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चाईबासा।भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए,प्रदेश स्तरीय एक दिन एक विधानसभा प्रवास कार्यक्रम में सिंहभूम लोकसभा के सराईकेला विधानसभा में बतौर प्रवासी नेता भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्य्क्ष बाबूलाल मरांडी जी पार्टी कार्यालय में शामिल हुए,जहां उनका स्वागत पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी सांसद गीता कोडा ने पुष्प गुच्छ देकर किया।बाबूलाल जी ने उपस्तिथ कार्यकर्ताओ से पार्टी द्वारा चलाये जा रहे अभियानों पर समीक्षा किये।उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि देश की हर वर्ग के जनता की चिंता करने वाले,भारत देश को विकसित बंनाने वाले,देश को सुरक्षा प्रदान करने वाले,गरीबों के जीवन के विकाश के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने वाले,आदिवासियों के जीवन रक्षक ,किसानो,नारियों,युवाओं के भविष्य बनाने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए , सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी गीता कोडा को इस बार सराईकेला विधानसभा से ज्यादा से ज्यादा मत डलवाकर एक तरफा बढ़त देकर सिंहभूम लोकसभा सीट में कमल फूल का बिजय पताका फहराना है।बैठक को संबोधित करते हुए गीता कोडा ने कहा कि आदरणीय मोदी जी के कार्यशैली की गुणगान पूरी देश की जनता कर रही है,विदेशों में भी मोदीजी अपने कार्य पद्धति से भारतवर्ष के गौरव बढ़ाये हैं।ऐसे में हमसभी का दायित्व बनता है कि देश की अखण्डता के लिये हमसब मिलकर पुनःमोदीजी को देश का बागडोर सौंपे ,जिसके लिए हमसभी कार्यकर्त्ताओं को मिलकर जनता से मोदीजी का प्रणाम का संदेश देते हुए उनसे कमल फूल निशान में वोट देने के लिए अनुरोध करना है।बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा,लोक सभा संयोजक गीता बालमुचू,पूर्व विधायक अनंत राम टुडू,गणेश माहली,विधानसभा संयोजक बिनोद श्रीवास्तव,सह संयोजक अमित सिंह बोबी,सह संयोजक मनोज चौधरी,सह संयोजक कुबेर सारंगी,जिला अध्य्क्ष उदय सिंगदेव ,शैलेन्द्र सिंह,रितिका मुखी,के साथ अनेक वरिष्ठ कार्यकता और संचालन समिति के सदस्य,मंडल अध्यक्ष,शक्ति केंद्र के प्रभारी, संयोजक,सह संयोजक,बूथ अध्य्क्ष आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button