FeaturedJamshedpurJharkhand

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने महिला दिवस और सदस्यता अभियान का आयोजन किया

जमशेदपुर। मानवाधिकार संगठन द्वारा जॉइनिंग का प्रोग्राम और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम टेल्को कॉलोनी हाई स्काई रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया जिसमें नेशनल एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट उषा सिंह बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुई। इस अवसर पर उन्होंने अपने वक्तव्य में पूरे मानव जाति के लिए और खासकर महिलाओ के लिए हमारा संगठन रात दिन मदद के लिए उपलब्ध रहेगा यदि किसी के साथ अत्याचार और शारीरिक प्रतारणा की समस्या हो तो किसी भी सदस्य को बेझिझक खबर करे। संगठन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ने का प्रयास है जिससे सभी लोग अपने अधिकारों की जानकारी प्राप्त कर सकें।इस अवसर पर रूही पासी विग को डिस्ट्रिक्ट लीगल एडवाइजर बनाया गया साथ ही शेखर सुमन के साथ अनेक लोगों ने संगठन की सदस्यता ली। कार्यक्रम का आयोजन डिस्ट्रिक्ट एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट उदय शंकर प्रसाद के नेतृत्व में किया गया। संगीता चुटानी, मालती तिवारी, गायत्री दास, पूनम सिन्हा, रश्मि सिंह, मनोज अग्रवाल मुख्य तौर से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button