जमशेदपुर । अंचल अधिकारी मुसाबनी श्री प्रशांत हेम्ब्रम ने पूर्वी बदिया, पारूलिया, कुईलीसुता में संचालित टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से 18 वर्ष के ऊपर अपने परिवार एवं अपने आस-पास के सभी लोगों विशेषकर बुजुर्ग व्यक्तियों को भी कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कोविड का टीका लेने हेतु प्रेरित करने का अनुरोध किया। वहीं, निरीक्षण के क्रम में टीकाकरण टीम से अब तक किए गए टीकाकरण की जानकारी लेते हुए केंद्र पर कोविड मानको का अनुपालन करते हुए अधिक से अधिक लोगो को टीका देने के निर्देश दिए।
प्रखंड वासियों से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु ऐहतियात के तौर पर साफ सफाई के साथ-साथ शारीरिक दूरी एवं मास्क का नियमित प्रयोग करने एवं अनिवार्य रूप से कोविड का लेने हेतु अपील की है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सिर्फ वॉक इन मोड में टीकाकरण केंद्र सन्चालित किये जा रहे हैं, ऐसे में इस अवसर का लाभ उठाते हुए जल्द से जल्द टीकाकरण करायें।
FeaturedJamshedpur