FeaturedJamshedpurJharkhand

अंकिता सिन्हा ने लोको कॉलोनी पेंटीकोस्टल चर्च परिसर में झंडा तोलन किया

जमशेदपुर। कार्यक्षेत्र दक्षिण पूर्व रेलवे लोको कॉलोनी पेंटीकोस्टल चर्च परिसर में भारतवर्ष के 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय कवयत्री अंकिता सिन्हा ने झंडा फहराया और राष्ट्र गान की प्रस्तुति दी। और सबसे ऊंचा तिरंगा रहे हमारा। इस अवसर पर उन्होंने शहर के लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दिए एवं चर्च परिसर में आए हुए अथीती एवं टीम तथा सभो के कुशलता के लिए प्रार्थना किए । जब केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाने के बाद देश की पहली महिला अंकिता सिन्हा है, जिसने श्रीनगर के लाल चौक पर गणतंत्र दिवस पर झंडा टोलन किया था और राष्ट्रगान के प्रस्तुति दी थी।
इस अवसर पर बच्चों के बीच चॉकलेट और मिठाई बांटी गई। गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तलन के इस पावन अवसर पर चर्च के पास्टर के.चन्द्र मोहन राजू राव, विनय बाग, केवी मेरी, सुमी बाग, विकास मुन्डा,सोनी, बिट्टू, शुभंकर मल आदि शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button