धनबाद । झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का अष्टम प्रांतीय अधिवेशन “आह्वान 2023, प्रयास-प्रगति-परिवर्तन” का धनबाद स्थित सिद्धि विनायक रिसोर्ट में गत दिनों संपन्न हुआ. दो दिवसीय अधिवेशन में झारखंड के लगभग 500 मंच प्रतिनिधि शामिल हुए. इसका उद्घाटन केंद्रीय संसदीय एवं संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल, धनबाद सांसद पी एन सिंह, विधायक राज सिन्हा, अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र भट्टड़, धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, कुल्टी (पश्चिम बंगाल) विधायक अजय पोद्दार ने किया. समारोह की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने की.
दो दिवसीय अधिवेशन के दौरान भारतीय संस्कृति और राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखलाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम और राष्ट्रीय एकता रैली का भी आयोजन किया गया. दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन में वार्षिक पुरस्कारों का भी वितरण किया गया. प्रांत में सक्रिय 19 महिला शाखाओं में लगभग डेढ़ वर्ष पुराने महिला शाखा आकृति व्हील्स कालीमाटी शाखा की अध्यक्ष अंकिता लोधा को सर्वश्रेष्ठ महिला शाखा अध्यक्ष के रूप में पुरस्कृत किया गया. जबकि शहर से युवा विकास और खेलकूद के प्रांतीय संयोजक आशुतोष काबरा, सर्वश्रेष्ठ प्रांतीय संयोजक बने.
*इन श्रेणियों में आकृति व्हील्स कालीमाटी बनी सिरमौर* :
सर्वश्रेष्ठ महिला उद्यमिता विकास कार्यक्रम,
सर्वश्रेष्ठ अंगदान और देहदान जागरूकता कार्यक्रम
सर्वश्रेष्ठ जनसेवा कार्यक्रम (आनंद सबके लिए)
सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति विकास कार्यक्रम
सर्वश्रेष्ठ सदस्यता विस्तार
सर्वश्रेष्ठ रक्तदान कार्यक्रम
कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर हेतु श्रेष्ठ
*आकृति व्हील्स के नाम राष्ट्रीय रिकार्ड*
शाखा ने अखिल भारतीय भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की लगभग 800 शाखाओं के परिवार में 47 दिन तक 47 दिवसीय रक्तदान शिविर के माध्यम से लगभग 500 यूनिट रक्त संग्रहित करने का राष्ट्रीय रेकॉर्ड बनाया, जिसके लिए शाखा को गत दिनों वाराणसी में सम्पन्न हुए चतुर्दशम राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान भी सम्मानित किया गया था.