FeaturedJamshedpurJharkhand

अंकिता के गुनहगार को फांसी की सजा मिले : कंचन सिंह

जमशेदपुर। सत्यम संजीवन ट्रस्ट के बैनर तले साकची गोल चक्कर के पास हमारी बहन अंकिता सिंह जो कि दुमका की रहने वाली थी न्यूज़ के माध्यम से और दोस्तों के माध्यम से यह बुरी खबर हम सबको मिला जो सुन करके दिल बहुत दुखी हुआ एवं सत्यम संजीवन ट्रस्ट के बैनर तले अंकिता को न्याय दिलाने के लिए अपने समाज से यह कुरीति को खत्म करने के लिए एवं अपने समाज के लोगों से अपनी प्रशासन से अपनी राजनेताओं से यह विनती है की ऐसे गुनाहगार को ऐसी सजा दी जाए ताकि कोई भी इस तरह की घटना को अंजाम देने से पहले उसका रूह कांप उठे।

नम्र आंखों से अंकिता को सभी ने श्रद्धांजलि भावपूर्ण दीया एवं अंकिता के लिए उसके न्याय के लिए सभी लोगों से अपील की गई अंकिता के गुनाहगार को जल्द से जल्द फांसी दी जाए। यह हम सब की अपील है हम सब अंकिता के साथ है। ऐसे दुख की घड़ी में उनके परिवार को भगवान सहारा दे अंकिता के आत्मा आत्मा को शांति दे।

Related Articles

Back to top button