FeaturedJamshedpurJharkhand

ह्यूमन वेल्फेयर ट्रस्ट ने एपीआर नायर अवार्ड से शिक्षकों को सम्मानित किया

जमशेदपुर । शिक्षाविद एपीआर नायर की पुण्यतिथि का आयोजन ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सौजन्य से आजाद मैरेज हॉल, पुरुलिया रोड में किया गया। इस उपलक्ष्य में शहर के कुछ जाने माने शिक्षाविदों को सम्मानित भी किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लक्ष्मी आर एवम विशिष्ठ अतिथि में सीदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खान, आजाद नगर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह , रूपा घोश, प्राचार्या केरला पब्लिक स्कूल मानगो, समाजसेवी सैयद मंजर अमीन मंच पर उपस्थित थे । अतीथियों का स्वागत ह्यूमन वेल्फेयर ट्रस्ट के सचिव मुख्तार आलम खान ने किया । वहीं कार्यक्रम का संचालन करीम सीटी कॉलेज के प्रोफेसर अनवर साहाब ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन मतीनुल हक ने किया । सम्मानित शिक्षकों में डॉक्टर निधि श्रीवास्तव, प्राचार्या विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल, शहनाज सुलताना, शिक्षिका कबीर मेमोरियल उर्दू हाई स्कूल एवम प्रोफेसर अहमद बद्र , करीम सीटी कॉलेज शामिल हैं , जिन्हें मेमोंटो व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जमशेदपुर शहर के समाजसेवी, बुद्धिजीवी व अन्य गणमान्य लोगो में भास्कर कुमार, खेल प्रशिक्षक श्याम शर्मा, रजी नौशाद, सैयद तारिक , शबीना प्रवीण , हेड मास्टर गुलरेज अय्युब, आरपी यादव, रिजवान औरंगाबादी, शमसाद बेगम , ताहिर हुसैन, मोहम्मद मोईन अंसारी, सेराज, इकबाल, आयशा खान, मोहम्मद आयाज, मतीन तारी, सैयद आलम, मोहम्मद कैस, ईरशाद खान समेत अन्य लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button