FeaturedJamshedpurJharkhand

ह्यूमन वेलफेयर ने ऊर्जा भंडारण का पेटेंट मिलने पर इंजीनियर सौम्या दीप को दी बधाई

जमशेदपुर। ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट एवं जमशेदपुर के समाजसेवियों ने ऊर्जा भंडारण की क्षमता बढ़ाने की खोज की तकनीक के लिए विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल के प्रशासक सौम्या दीप को शाल ओढ़ाकर और फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उन्हे बहुत सारी शुभकामनाए दी।सौम्या दीप ने फ्लाइवहील ऊर्जा भंडारण की क्षमता और ऊर्जा भंडारण की क्षमता को बढ़ाने के लिए एक नई तकनीक विकसित की है इस तकनीक को कोलकाता के बौद्धिक संपदा भवन 2024 जून में पेटेंट किया ये तकनीक आवश्यकता पड़ने पर ऊर्जा की आपूर्त कर सकती है।इस नई तकनीक पर लोगों ने काफी उत्साह दिखा।सौम्या दीप एक इंजीनियर भी है और वो विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल डॉ निधि श्रीवास्तव के बेटे है इस अवसर पर डॉक्टर निधि श्रीवास्तव को भी ढेर सारी बधाई दी गई।इस अवसर पर मुख्य रूप से ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर बचपन प्ले स्कूल के डायरेक्टर मतिनुल हक अंसारी एमजीएम मेडिकल कालेज के रिटायर्ड हाजी जमील असगर मानगो नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर मुख्तार आलम खान मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी सेंट्रल पीस कमिटी के वरिष्ठ मेंबर हाजी मंजर आमीन अफताब आलम खुर्शीद अहमद खान नादिर खान रिजवानुज जमा समाजसेवी हाजी रजी नौशाद अपूर्व पाल एहतेशामुर रहमान ने मुबारकबाद दी।

Related Articles

Back to top button