FeaturedJamshedpurJharkhand

ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के मिलन समारोह में शामिल हुए शहर के बुद्धजीवी एवं समाजसेवी

जमशेदपुर । ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्यों के आपसी सहयोग से एक मिलन समारोह कपाली स्थित प्रोफेसर खुर्शीद अहमद खान के फार्म हाउस में आयोजित किया गया।इस मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आए हुए करीमिया ट्रस्ट के सेक्रेट्री डॉक्टर मोहम्मद जकारिया ने ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ओर से झारखंड में किए जा रहे सामाजिक कार्यों की काफी सराहना की उन्होंने कहा के ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट समाज में किसी भी भेद भाव को परे रख कर जरूरतमंद लोगों के बीच मानव सेवा के तहत पिछले कई वर्षों के से काम करता रहा है इसके तहत ज़िला प्रशासन के ओर से पिछले वर्ष संस्था को सम्मानित किया गया था और 2025 में झारखंड सरकार अल्पसंख्यक आयोग की ओर से कमिटी के सचिव को रांची में उनके सामाजिक कार्य के लिए सम्मानित किया गया था और मैं आशा करता हूं के आने वाले दिनों में भी संस्था ऐसे कार्य करती रहेगी।आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सितगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खान,प्रोफेसर सैफुल्लाह अंसारी,प्रोफेसर अहमद बद्र,करीम सिटी कॉलेज के केमिस्ट्री विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर खुर्शीद अहमद खान,रिजवान औरंगाबाद,मोहम्मद कैस,मोहम्मद जाहिर,समाजसेवी मकसूद आलम,टाटा कंपनी के इंजीनियर काशिफ रज़ा खान, जफर खान,ताहिर हुसैन,मोहम्मद फिरोज,एहतेशामुर रहमान,मास्टर सिद्दिक अली,हाजी अयूब, निशाद खान,मास्टर सिराजुल हक,सैयद इकबाल,हाजी फिरोज असलम,जमशेद अली,ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर,अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी,सचिव मुख्तार आलम खान,मोहम्मद अफताब आलम,मास्टर अफताब,मोइनुद्दीन अंसारी,रिटायर्ड मास्टर खुर्शीद अहमद खान, साजिद परवेज,आदिल खान,हाजी मोहम्मद अयूब अली खास तौर से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button