ह्यूमन वेलफेयर के लगाए सहायता शिविर में आए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250214-WA0053-780x470.jpg)
जमशेदपुर । मुस्लिम समाज के त्यौहार शब ए बारात के अवसर पर ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट एवं शांति समिति के संयुक्त सहयोग से ओल्ड पुरुलिया रोड सासा इन के सामने एक सहायता शिविर लगाया गया इस सहायता शिविर में जमशेदपुर के सिटी एसपी आईपीसी कुमार शिवाशीष,आजादनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार और सीतागोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खान उपस्थित हुए।सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने ह्यूमन वेलफेयर के द्वारा लगाए गए सहायता शिविर को देख कर काफी प्रशंसा की रोड नंबर 15 में कपाली एवं आस पास के काफी लोग ज़ाकिरनगर कब्रिस्तान जाते है जिसे ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट एवं शांति समिति के सदस्यों ने ट्रैफिक को कंट्रोल करने में काफी मदद की जिस कारण त्यौहार काफी अच्छा बीता।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर, मतीनुल हक अंसारी,आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान,अफताब आलम,मोहम्मद इजाज अंसारी,आजादनगर थाना शांति समिति के सक्रिय सदस्य सैयद अलाम,एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर जहांजेब खान,इरशाद खान,मास्टर सिद्दिक अली,मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी,ताहिर हुसैन,मोहम्मद नादिर खान,वाहिद खान,मास्टर सिराजुल हक,संगीत शिक्षक सैयद इकबाल,मोहम्मद तबरेज आलम,मोहम्मद अयूब,साजो खान,मोहम्मद नूर आलम ने उपस्थित होकर रात में जागने वाले इबादतगुजारो को बिस्किट एवं कॉफी पिलाया।