ह्यूमन रिलीफ द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाए गए पौधे
जमशेदपुर: ह्यूमन रिलीफ एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा ओल्ड पुरुलिया रोड विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में बतौर मुख्य अतिथि एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंद किशोर लाल और विशिष्ट अतिथि स्कूल की प्रिंसिपल डॉ निधि श्रीवास्तव उपस्थित थे। जिनका स्वागत पॉलीटेक्निक कॉलेज के सैयद आसिफ अख्तर और मोहम्मद अयूब अली ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर किया और एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने नीम का पेड़ अपने हाथों से लगाया उसके बाद डॉक्टर निधि श्रीवास्तव ने भी गुलमोहर का पेड़ और मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर ने भी पेड़ लगाया इस तरह संस्था के सदस्य एहतेशामुर रहमान,किड्स नेशनल प्ले स्कूल के डायरेक्टर हुजैफा आलम,मास्टर मंजर हाशमी,फिरोज असलम मल्लिक,शाहिद परवेज,सैयद आसिफ अख्तर,ताहिर हुसैन, सिद्दीकी अली,प्रेम मुखर्जी सभी ने अपने अपने हाथों से एक एक पेड़ लगाया और संस्था के अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी ने वचन दिया के आने वाले दिनों में भी पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए ह्यूमन रिलीफ एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा मांगो के विभिन्न क्षेत्रों में पेड़ पौधे लगाए जाएंगे।