FeaturedJamshedpurJharkhand

होण्डा के जागरुकता अभियान म्रें छात्रों ने सीखे सड़क सुरक्षा के गुर

जमशेदपुर/धनबाद। भारत में सुरक्षित राइडिंग की आदतों के बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर ज़ोर देते हुए होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने धनबाद शहर में अपने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान को विस्तारित किया। सड़क सुरक्षा होण्डा के लिए विश्वस्तरीय प्राथमिकता है। दो कॉलेजों- केके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन और बीएल. आईटीआई सिंदरी, धनबादमें आयोजित इस दोदिवसीय कैम्प के माध्यम से एचएमएसआई 500 से अधिक कॉलेज छात्रों एवं स्टाफ के सदस्यों तक पहुंची और उन्हें सुरक्षित राइडिंग के बारे में जागरुक बनाया। कंपनी के रोड सेफ्टी इंस्ट्रक्टर्स ने प्रतिभागियों की उम्र को ध्यान में रखते हुए उचित सड़क सुरक्षा लर्निंग प्रोग्राम के माध्यम से सुनिश्चित किया कि सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा के बारे में प्रभावी रूप से जागरुक बनाया जाए। 2016 के बाद से झारखण्ड राज्य में एचएमएसआई, सड़क सुरक्षा की आदतों एवं सड़क के ज़िम्मेदाराना इस्तेमाल को बढ़ावा देते हुए 1.85 लाख से अधिक व्यस्कों और बच्चों को सड़क सुरक्षा पर शिक्षित कर चुकी है। होण्डा के लिए दुनिया भर में सड़क सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता है। अप्रैल 2021 में की गई घोषणा के मुताबिक ‘‘होण्डा 2050 तक दुनिया भर में होण्डा की मोटरसाइकिलों एवं ऑटोमोबाइल्स की जानलेवा दुर्घटनाओं को शून्य तक लाने के लिए प्रयास करेगी।’’इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हम 2030 तक अपने बच्चों में सड़क सुरक्षा के प्रति सकारात्मक मानसिकता विकसित करना चाहते हैं और उन्हें इसके बाद भी जागरुक बनाना जारी रखेंगे। स्कूलों एवं कॉलेजों में सड़क सुरक्षा का प्रशिक्षण देना सिर्फ शिक्षित करने की बात नहीं बल्कि यह सार्वजनिक सुरक्षा एवं सामाजिक ज़िम्मेदारी भी है। यह आने वाली पीढ़ियों को ज़िम्मेदार बनने तथा सुरक्षित समाज में योगदान देने के लिए सशक्त बनाती है।

Related Articles

Back to top button